उपजेल गोहद में हुआ विधिक साक्षरता शिविर सह जेल निरीक्षण

भिण्ड, 23 अक्टूबर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल द्वारा उपजेल गोहद में विधिक साक्षरता शिविर सह जेल निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव द्वारा नालसा टोल फ्री हेल्प लाईन नं.15100 के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, बंदियों के अधिकारों आदि के बारें में चर्चा की गई एवं यूटीआरसी के माध्यम से बंदियों की रिहाई के संबंध में चल रही एक नई पहल बारें में जानकारी दी गई एवं इसके माध्यम से बंदियों को रिहाई के लिए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत प्रयास किए जाने के विषय पर भी चर्चा की गई। साथ ही उक्त योजनाओं के पेम्प्लेट भी वितरित किए गए। जेल निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, जल, बिस्तर, साफ-सफाई आदि का विधिवत रूप से जायजा लिया गया तथा विद्यमान कमियों को दूर करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया।

इसके साथ ही सचिव ने विधिक सहायता के संबंध में बंदियों से पूछताछ की तथा ऐसे बंदी जिन्होंने विधिक सहायता की मांग की उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदाय किए जाने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति गोहद को निर्देशित भी किया गया। उक्त शिविर में उपजेल अधीक्षक, समस्त प्रहरीगण एवं कर्मचारी तहसील विधिक सेवा समिति गोहद रिंकू गोयल एवं पीएलव्ही राकेश कौशल, जेल लीगल एड क्लीनिक गोहद भी उपस्थित रहे।