भिण्ड, 23 अक्टूबर। आलमपुर बाजार में विजय मंच पर लम्बे समय से चाट टिक्की, फल, सब्जियों के ठेला लग रहे थे। जिससे विजय मंच के चारों ओर गंदगी फैली रहती थी। तो वही ठेला लगने के कारण विजय मंच के पास से चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के निकलने में परेशानी होती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने विजय मंच पर लगने वाले सभी ठेला हटबा दिए हैं और चाट टिक्की, फल, सब्जियां इत्यादि के ठेला लगाने वाले लोगों को हिदायत दी गई है। कि यदि किसी व्यक्ति ने विजय मंच के आसपास सडक पर ठेला लगाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय मंच से उक्त ठेला हटने के पश्चात यहां साफ सुथरा दिखाई देने लगा है। इसके अलावा अब यहां से वाहन भी बडे आसानी से निकलने लगे हैं। अब देखना यह है। चाट टिक्की, फल, सब्जियों का ठेला लगाने वाले व्यापारी नगर परिषद प्रशासन के आदेश का पालन कब तक करते है। इधर नगर के लोगों का कहना है। कि आलमपुर बाजार में विजय मंच के पास अण्डे भी धडाधड बिकते रहे है। शाम चार बजे के बाद बाजार में विजय मंच के पास अण्डे के ठेले लग जाते हैं। शायद नगर परिषद प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है।