भिण्ड, 20 अक्टूबर। जीवनभर का साथ निभाने और हर परिस्थिती में साथ देने जैसे वचनों के साथ सात फेरे लेकर पति-पत्नी पवित्र बंधन में बंधते हैं, पत्नियां अपने पति की लम्बी उम्र और सुहाग की रक्षा के लिए प्रति वर्ष करवा चौथ का कठिन व्रत करती हैं। लेकिन अब इसे कलयुग का प्रभाव कहें या कुछ और जो करवा चौथ के एक दिन पहले बाजार से सामान लेकर अपने पति के साथ लौट रही महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पीडित पति ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा थाना इलाके के सूरजपुर गांव निवासी युवक नीरज ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को बाइक से करवा चौथ पर खरीददारी के लिए भिण्ड बाजार में ले गया था खरीददारी के बाद अपने घर वापस लौट रहा था तभी पास ही के गांव दुल्हागन का रहने वाला आकाश अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और पत्नी को साथ ले गया।
दो माह पहले भी आकाश के साथ भागी थी
नीरज ने बताया कि वह दिल्ली साथ में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और दुल्हागन गांव का रहने वाला आकाश भी दिल्ली में रहकर नौकरी करता था और उसका मेरे घर आना जाना था वही उसका संपर्क कल्पना से हो गया और दो माह पहले भी कल्पना आकाश के साथ भाग गई थी और 15 दिन रह कर वापस लौटी थी। इसके बाद वह गांव में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी, नीरज ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी और 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा भी है।