चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, घटना के बाद आरोपी फरार

मुरैना, 19 अक्टूबर। पोरसा जनपद के नगरा थाना अंतर्गत ग्राम शिकारा गुरुवार की रात चचेरे भाई ने अपने फूफा के लडके के साथ बहन को अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर परिजन एवं ग्रामीण मौके पर दौडे, तब तक आरोपी वहां से भाग निकले। नाबालिग लडकी का मेडिकल कराने के पश्चात शनिवार को न्यायालय में उसके बयान दर्ज किए गए। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिकारा गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लडकी गुरुवार की रात्रि नौ बजे घर के बाहर खाना खा रही थी, तभी उसके चाचा ताऊ का लडका अपने फूफा के लडके के साथ आया और नाबालिक का मुंह दबाकर उठाकर खेत में ले गया। जहां फूफा के लडके के सहयोग से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब घर के बाहर लडकी नहीं दिखी तो परिजन उसे तलाशने निकले और चीख पुकार सुनकर खेतों की तरफ दौडे। परिजन एवं ग्रामीणों को देखकर कलयुगी चचेरा भाई अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। पीडित परिवार रात्रि को ही थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा दौनों आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं लडकी का मेडिकल परीक्षण करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए गए हैं।