बिना रॉयल्टी के 20 डंपरों को जब्त कर थाने में रखवाया

भिण्ड, 18 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव को गुरुवार की रात्रि में सूचना मिली कि दबोह क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के डंपरों से अवैध परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में नायब तहसीलदार दबोह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग लगवाई। रात्रि 11 बजे से 1.45 बजे तक नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने लगभग 15 से 20 डंपर जिनमें गिट्टी एवं डस्ट का परिवहन किया जा रहा था की रॉयल्टी चेक की। जिन डंपरों पर रॉयल्टी थी उन्हें जाने दिया गया एक डंपर जो डस्ट का परिवहन करते हुए पकडा जिस पर रॉयल्टी नहीं थी, पकडकर थाने में सुपुर्दगी दे दी गई है एवं प्रकरण बनाकर खनिज शाखा कलेक्ट्रेट को भेजने की बात कही।
दो दिवस पूर्व पूर्व भी एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के निर्देशन में लहार क्षेत्र में नायाब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन अवैध डंपरों को पकडा गया था, जिन पर रॉयल्टी नहीं थी उन्हें थाने में सुपुर्दगी में दे दिया था। उसके पश्चात प्रकरण बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को भेजा गया था, जहां से उक्त तीनों डंपरों पर लगभग 12 लाख का भारी भरकम जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा। जिसको भी धंधा करना है वह नियम अनुसार रॉयल्टी कटवाए एवं परिवहन करें ताकि शासन को राजस्व की प्राप्ति हो, अवैध उत्खनन एवं परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।