-पुलिस ने धारा 151 के तहत चार लोगों को किया गिरफ्तार
भिण्ड, 18 अक्टूबर। लहार थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.15 निवासी एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्र.234/24 दर्ज कर लिया है। साथ ही उक्त मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्र.15 लहार निवासी निशा अपने पति गजेन्द्र शाक्य के साथ दो दिन पहले लहर न्यायालय के आदेश पर अपनी ससुराल आई थी। साथ रहने के लिए निशा द्वारा कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट का आदेश हुआ की पति-पत्नी साथ रहे और गजेंद्र उसे अपने साथ ससुराल में रखे। जिस पर गजेंद्र उन्हें 15 अक्टूबर को ससुराल में अपने घर पर छोड गया और फिर उसका कुछ अता-पता नहीं चला। निशा बताया कि मैंने उन्हें बार-बार कॉल किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा, ना मुझे जानकारी है कहां पर हैं। मैं अपनी ससुराल में अपने घर पर थी मुझे घर के अंदर तीन दिन से बंद किया हुए थे, मैंने कहा कि मुझे खाना पीना दो, किचन का ताला खोल दो नहीं ऐसे तो मैं भूखी मर जाऊंगी। उन लोगों ने ताले नहीं खोले और मेरे साथ मारपीट की। महिला ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर मैं अपने ससुराल पहुंची तो उन लोगों ने ताला लगा दिया। मैं अपने घर के बहार बैठ गई तो मेरी सास सावित्री ने और जेठ नरेन्द्र ने मुझे रोड पर बहुत मारा, जिससे मैं बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल-100 थाने लेकर पहुंची और पीडित निशा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी सास को हिरासत में ले लिया है, निशा को मेडिकल जांच और इलाज के लिए सिविल अस्पताल लहार भेज दिया है। जहां पर उसका इलाज चला रहा है और मैंने अपने मायके जिला जालौन उप्र में रहने वाले परिवारजनों को सूचित कर दिया है।