– मुरली मनोहर सेवा मण्डल दबोह की बैठक आयोजित
भिण्ड, 18 अक्टूबर। सामाजिक संस्था मुरली मनोहर सेवा मण्डल दौज पर मां रतनगढ धाम जाने वालों के लिए नगर दबोह में विशाल दसवां भण्डारा आयोजित करने जा रहा है। जिसको लेकर प्राचीन गणेश मन्दिर पर पदाधिकारियों, नगर वासियों व धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य रूप से आयोजित होने वाले विशाल भण्डारे की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कमेटी के लोगों को भण्डारे को लेकर जिम्मदारी बांटी गईं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से अपनी-अपनी जिम्मेदारी सही से निर्वाहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष मां रतनगढ धाम जाने वाले भक्तों की संख्या बढने के आसार है। ज्ञात रहे कि मुरली मनोहर सेवा मण्डल लगातार नौ वर्षों से दीन दुखियों की सेवा व भण्डारा करता आ रहा है और इस बार दसवां विशाल भण्डारा आयोजित होने जा रहा है। बैठक में सोनू गुप्ता मैथाने, राधे अग्रवाल, शशि बुधौलिया, प्रतीक गुप्ता, सुधांशु मुदगल, मोहित गोस्वामी, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, मंगेश कोठारी, हिमांशु विजपुरिया, संजय गुप्ता, रवि गुप्ता, चिराग बरसैयां, टिंकू कुरेले, रोहित गुप्ता, अंशुल परा समेत मण्डल कार्यकर्ता व धर्मप्रेमी बंधु मौजूद रहे।