अवैध पटाखों का निर्माण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

-आरोपी से लगभग 20 हजार की सामग्री जब्त

भिण्ड, 17 अक्टूबर। अवैध पटाखों का निर्माण, भण्डारण, बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गत मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर से मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम सर्वा पहुंचकर दबिश दी, तो मकान के अन्दर पटाखों का निर्माण करने का सामान व पटाखे कीमत करीब 20 हजार रुपए का मिला। जिनको रखने व बैचने के संबंध में आरोपी से लाइसेंस व वैध कागजात चाहे तो आरोपी ने कोई लाइसेंस व वैध कागजात ना होना बताया। उक्त पटाखे व पटाखों का सामान अवैध होने से आरोपी का कृत्य विस्फोटक अधिनियम 9(ख) के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर उक्त पटाखों व पटाखे बनाने की सामग्री को आरोपी के कब्जे से विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।