भिण्ड, 16 अक्टूबर। तहसील अटेर के ग्राम उदोतगढ़ स्थित शा. उमावि से नौ सितंबर की रात्रि में अज्ञात चोर लगभग नौ लाख रुपए के कंप्यूटर चोरी कर ले गए। आश्चर्य की बात यह है कि चोर इतने एक्सपर्ट थे कि कंप्यूटर में लगने वाली छोटी-छोटी चीजों सहित स्टाक रजिस्टर भी ले गए। इस विद्यालय में आस-पास के कई गांव के लगभग 450 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। तीन अक्टूबर से लगातार किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसान संघ अटेर तहसील अध्यक्ष गंभीर सिंह भदौरिया, मंत्री यतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे किसानों से चर्चा कर जानकारी ली। किसान संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने एडीएम अटेर को ज्ञापन दिया, जिसमें चोरी की जांच गंभीरता से किए जाने की मांग की गई है, जिससे असली चोर का चेहरा सामने आ सके। अगर शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो अटेर तहसील के कार्यकर्ताओं को मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने उदोतगढ़ और आस-पास के गांव के किसानों से अपील की है कि आमरण-अनशन की घोषणा को स्थगित कर दें क्योंकि इस समस्या का समाधान आमरण-अनशन से नहीं होगा। आज-कल खरीफ फसल का काम तेजी से चल रहा है, इसलिए अपनी फसल घर पर लाएं और सरसों की बोनी कर लें अगर चोरी का खुलासा नहीं होता है तो दीपावली के बाद जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।