भिण्ड, 16 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वाधान में शहर के वेलोसिटी कोचिंग क्लासेस जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से न्यायाधीश भिण्ड चन्द्रशेखर राठौर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे उपस्थित रहे।
शिविर में न्यायाधीश चन्द्रशेखर राठौर ने छात्र-छात्राओं को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में साइबर अपराधों, मोबाईल/ स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इंसटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में तथा नशा उन्मूलन के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया। पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑन लाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिसिंग आदि के बारे में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराएं तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाएं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभकुमार दुबे ने समझाया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ घटित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नं.15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में एलएडीसी अधिवक्तागण अजय त्रिपाठी एवं साधना मिश्रा, कोचिंग के संचालक शिवेन्द्र सिंह कुशवाह, कोचिंग क्लासेस के समस्त छात्र-छात्राएं, पीएलही भिण्ड शिवभान सिंह राठौर, सुभाष दुबे, मनोज श्रीवास एवं मंजर अली उपस्थित रहे।