रक्तदान जैसा पुनीत कार्य शास्त्र, समाज और न्यायसंगत इसे सभी को करना चाहिए : आचार्य विनय सागर

– नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 13 अक्टूबर। रक्तदान जैसा पावन कार्य शास्त्र सम्मत भी है समाज संवत भी है और न्याय संगत भी है इसे सभी को करना चाहिए नवजीवन सहायतार्थ संगठन यह कार्य करके समाज को एक दिशा दे रहा है आप भी इससे जुडे और प्रेरणा लें। यह बात आचार्य विनय सागर महाराज ने नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा गीतांजलि गार्डन बद्रीप्रसाद की बगिया में आयोजित रक्तदान हेतु प्रेरणा सम्मेलन में कही।
सम्मेलन में जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव, शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा, एएसपी अमृत मीणा, 147 बार रक्तदान कर चुके उदय हजारी एवं 177 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलाकर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संस्थापिका नितेश जैन, सचिव नम्रता जैन, अध्यक्ष पिंकू शर्मा सहित जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र, मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी गणेश भारद्वाज एवं मुद्दा भारद्वाज ने एवं आभार प्रदर्शन ज्योति तोमर ने किया।
इस अवसर आचार्य विनय सागर महाराज ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से सबको प्रेरित किया और नवजीवन के कार्य की सराहना की। साथ ही उन्होंने इस तरह के पवित्र कार्य करने हेतु अन्य समाज से भी संगठनों का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा नवजीवन रक्तदान के साथ-साथ विविध गतिविधियों में भी सक्रिय है यह समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है हमें इससे सीख लेनी चाहिए।

रक्तदान की प्रेरणा देना पावन कार्य संस्थाएं को सुचिता के साथ करें यह कार्य : संजीव श्रीवास्तव
भिण्ड जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान से पवित्र कोई कार्य नहीं हो सकता, सभी समाजसेवी संगठन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को बेहद सुचिता समन्वय और संजीदगी के साथ संपन्न करें अन्यथा इसकी गरिमा काम हो जाएगी। आज के आयोजन पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन के प्रयास की सराहना करता हूं आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहे ऐसी अपेक्षा भी करता हूं, रक्तदान जैसा कार्य अतुलनीय है, इसे भिण्ड में विस्तार देने की आवश्यकता है।
भिण्ड के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं आपके हर सकारात्मक प्रयास में आपके साथ : राजीव शर्मा
शहडोल के पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि भिण्ड के लोगों में बहुत उत्साह है, बहुत प्रतिभा है। आज का यह कार्यक्रम देखकर मैं उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि भिण्ड को संवारने के लिए मुझे एक बहुत बडा परिवार मिल गया है। रक्तदान के साथ-साथ जो भी सकारात्मक गतिविधि आप करेंगे, मैं आपके साथ खडा दिखाई दूंगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आज देशभर के जिन रक्त वीरों को यहां पर सम्मानित किया गया है, उनको मैं नमन करता हूं और संगठन को बधाई देता हूं। साथ ही भिण्ड में इस तरह के विकास की निरंतर शुरुआत हो, इसके लिए जब भी मेरी आवश्यकता हो मुझे याद करें मैं सदैव साथ रहूंगा।
नवजीवन ने दिखाई राह, अन्य संगठन भी प्रेरित हो करें रक्तदान जैसा महादान : अमृत मीणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने कहा कि लगभग आठ वर्ष बाद में भिंड में आया हूं नवजीवन सहायतार्थ संगठन एकमात्र संगठन था जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई, उनका इतना विस्तृत परिवार देखकर आज मन बेहद प्रसन्न है। समाज के हर वर्ग को इस विषय के बारे में अभी जागरूक होने की आवश्यकता है और मुझे विश्वास है कि अब वह दिन दूर नहीं जब भिण्ड जिले से रक्तदान महादान जैसे पावन कार्यों की गूंज विश्व स्तर पर सुनाई देगी।
मेरे शरीर की रक्त की एक-एक बूंद इस महादान के लिए समर्पित : उदय हजारी
147 बार रक्तदान कर चुके उदय हजारी ने कहा कि मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान करना ही है, जो इस जीवन की आखिरी सांस तक निभाता रहूंगा। मुझे पता है कुछ चिकित्सीय व्यवधान होते हैं, लेकिन प्रेरक के रूप में सदैव रक्तदान जैसे पवित्र कार्य में अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। 177 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलाकर ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में आकर आज बहुत प्रसन्न हूं मुझे एक बहुत बडा परिवार मिल गया है और अब यह मेरा अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान बन चुका है। नवजीवन ने मुझे प्रेरक के रूप में सम्मानित कर बडी जिम्मेदारी दी है इसका निर्वहन करुंगा।
प्रेरक का कार्य सबसे बडा : शिवप्रताप
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा प्रेरक की भूमिका सबसे बडी होती है यदि हम सही रूप से प्रेरक हो पाए तो रक्तदान जैसे अभियान की अलग हर किसी के जुबान पर होगी। नवजीवन सहायतार्थ संगठन का यह कार्य बेहद पुनीत पवित्र और प्रेरणा देने वाला है। अतिथि उदबोधन के बाद देशभर से आए रक्तवीर प्रेरकों एवं जिले के समाज सेवियों, साथ ही मीडिया के बंधुओं का सम्मान किया गया।