भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस भिण्ड ने बडी माता मन्दिर भवानीपुरा वार्ड क्र.26 में उपवास एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उपवास के साथ 51 कन्याओं का पूजन किया गया।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि वर्तमान में मप्र में बालिकाओं पर अत्याचार में लगातार बढोतरी हो रही है। बालिकाओं पर हो रही अत्याचार को भाजपा सरकार रोकने में विफल है, पिछले कुछ दिनों में भोपाल में चार, मुरैना जिले की अंबाह तहसील के किचोल गांव में एक एवं भिण्ड जिले की लहार तहसील के जखोली गांव में बालिकाओं पर लगातार अत्याचार हुए हैं। इसी को लेकर आज उपवास और कन्या पूजन के माध्यम से बालिकाओं पर हुए अत्याचार का विरोध एवं उन्हें सुरक्षा मिले इस हेतु समाज को जागृत करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा भदौरिया, कमलेश पिंकी जाटव, रामरतन यादव, प्रमोद पाण्डे, बलराम जाटव, कमलेश जाटव, हिम्मत सिंह हरिऔध, वकील खान, पिंटू शर्मा, मोहम्मद इरफान गम्मू, संजीव बरुआ आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।