-केबिनेट मंत्री ने आशा, पर्यवेक्षक एवं बीसीएम के उत्कृष्ट कार्यों हेतु किया सम्मानित
भिण्ड, 06 अक्टूबर। आशा, पर्यवेक्षक एवं बीसीएम के उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम श्रीमती भागवती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा मेहगांव के शिवशक्ति मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कन्या पूजन से किया तथा आशा, पर्यवेक्षक एवं बीसीएम के उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशंसा पत्र और शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आशा एक मजबूती कडी के रूप में कार्य कर रही हैं। जो प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने व टीकाकरण संबंधी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता के नाम के आगे ही आशा शब्द जुडा हुआ है, जो महिला सशक्तीकरण को बढावा देता है। आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की जितना सराहना की जाए उतना कम होगा। आशा पीडित महिला के पास डॉक्टर से पहले पहुंचने का कार्य कर रही है। जिससे आज शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। आप सभी इसी तरह सजग रहकर कार्य करती रहें यही आशा है। कार्यक्रम में कई आशा कर्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।