समाधान केन्द्र बीट की बैठक होगी प्रति मंगलवार को

भिण्ड, 21 अक्टूबर। प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि समाधान केन्द्र (बीट) की बैठक होगी प्रति मंगलवार को सुनिश्चित करें।
आयुक्त चंबल संभाग मुरैना द्वारा समाधान केन्द्र बीट की बैठक जनसुनवाई के साथ मंगलवार को ही आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि सोमवार को बीट के वार्ड, ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली बैठक आगामी सप्ताह से मंगलवार को आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करें तथा उक्त समस्त वार्ड एवं ग्राम की बैठक में स्वयं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहें। प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि समाधान केन्द्र (बीट) की स्थापना की जाकर उसकी कार्य योजना के संबंध में निर्देश प्रसारित किए गए हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एक बीट के वार्ड, ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर एक माह में बीट में शामिल समस्त ग्राम पंचायत, वार्ड की बैठक पूर्ण की जाए तथा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहें।