लो परफॉर्मिंग लर्निंग आउटकम पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सीधा प्रसारण शुरू
भिण्ड, 21 अक्टूबर। प्राचार्य डाइट द्वारा खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव एवं रौन को पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 लो परफॉर्मिंग लर्निंग आउटकम पर आधारित डाइट भिण्ड से यूट्यूब लाइब के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाओं का सीधा प्रसारण 18 अक्टूबर से कक्षा पांच विषय हिन्दी एवं गणित प्रारंभ किया जा चुका है। यह प्रसारण 11 नवंबर तक चलाया जाएगा। यूट्यूब लाईव की लिंक प्रत्येक दिनांक की पृथक से भेजी जाएगी। प्रतिदिन भेजी गई लिंक समस्त शिक्षकों, जनशिक्षकों, बीएसी को समय पर भेजी जाना सुनिश्चित की जाए।
प्राचार्य डाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे कक्षा तीन की हिन्दी, गणित, पर्यावरण, 22 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा आठवी की हिन्दी एवं गणित, 23 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा आठवी की विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, 25 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा पांचवी की गणित एवं पर्यावरण, 26 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा पांचवी की हिन्दी एवं पर्यावरण, 27 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा तीन की हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण, 28 अक्टूबर को दोहर 1.30 बजे कक्षा आठवी की विज्ञान एवं गणित, एक नवंबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा तीन की हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण, आठ नवंबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा पांचवी की हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण, नौ नवंबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा तीन की हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण, 10 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा आठवी की हिन्दी एवं गणित एवं 11 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे कक्षा तीन की हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण का यूट्यूब के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों, जनशिक्षकों को सम्मिलित कराना सुनिश्चित किया जाए एवं इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग भी करने के निर्देश समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को दिए गए हैं।