भिण्ड, 03 अक्टूबर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन भिण्ड द्वारा गुरुवार को सात सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन कलेक्टर भिण्ड के माध्यम से भेजा गया है। यह ज्ञापन एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया के नेतृत्व एसडीएम भिण्ड को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्रीय पेंशनर को 50 प्रतिशत महंगाई राहत वर्तमान में दी जा रही है किंतु मध्य सरकार द्वारा 46 प्रतिशत महंगाई राहत ही दी जा रही है इस भेदभाव को तुरंत समाप्त कर 50 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए। छठवें वेतन आयोग के अनुरूप 32 माह का एरियर एवं सातवें वेतन आयोग कै अनुरूप 27 माह के एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए। मप्र, छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) में कोई सहमति का प्रावधान नहीं है, इसलिए सहमति की बाध्यता समाप्त की जाकर केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के अनुरूप महंगाई राहत दी जाए। आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश के पेंशनर्स को दिया जाए। सेवानिवृत्ति के 65 वर्ष के प्रारंभ पर पांच प्रतिशत 70 पर 10 प्रतिशत, 75 पर 15 प्रतिशत तथा 80वे वर्ष के प्रारंभ से ही 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। प्रदेश स्तर पर पेंशनर्स कल्याण मण्डल तथा जिला स्तर पर पेंशनर फारम का गठन किया जाकर उनकी नियमित बैठकों के निर्देश जारी किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों प्रदेश महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, गंगासिंह भदौरिया, राधेश्याम शर्मा, रामबरन सिंह कुशवाह, अशरफ अली, उम्मेद खान, डॉ. कृष्णस्वरूप शर्मा, संतकुमार जैन, महावीर प्रसाद श्रीवास एवं शेरसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।