भिण्ड, 03 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोधे की पाली में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने, नगदी एवं मोटर साइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामबीर पुत्र राजाराम लोधी उम्र 42 साल निवासी ग्राम लोधे की पाली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और अलमारी में सोने-चांदी के गहने एवं नगदी तथा पुरानी इस्तेमाली मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.सी. 9382 चुरा ले गए। घर वालों देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।