– भाजपा नेता मुदगल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जताया आभार
भिण्ड, 02 अक्टूबर। भाजपा कानूनी एवं विधि विभाग के संयोजक अर्पित मुदगल ने मप्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मप्र में अब लू/ लपट को भी प्राकृतिक आपदा माना जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने बडा फैसला लेते हुए प्राकृतिक आपदाओं की सूची में लू/ लपट को भी शामिल किया है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए मप्र के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से अभिनंदन। मुदगल के कहा कि इस निर्णय से प्राकृतिक आपदा में दुख की घडी में परिवार जनों को संबल मिलेगा।