– स्वयं के रोजगार के साथ लोगों को बैंकिंग गतिविधियों से जोडने में हुए सफल
भिण्ड, 30 सितम्बर। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले के युवा अपना नया व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं। भिण्ड जिले के मिहोना निवासी सत्यनारायण ओझा ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कर मार्च 2024 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिहोना ब्रांच से 20 लाख रुपए का ऋण प्राप्त किया।
सत्यनारायण ओझा बताते हैं कि इस योजना से प्राप्त रुपए से मैंने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित किया है। ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित करने से पहले मैं रोजगार की तलाश में था, कहीं भी सफलता मिलती नजर नहीं आ रही थी, ऊपर से घर खर्च की जिम्मेदारियां कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करूं, कैसे आगे बढूं, फिर मुझे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। मैंने इस संबंध में क्षेत्र के सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क किया। इस तरह मैंने उद्योग विभाग से चर्चा कर 20 लाख रुपए का ऋण लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया। जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिहोना द्वारा मुझे 20 लाख रुपए का ऋण दिया गया। इन रूपयों से ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित किया।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित करने पर मुझे स्थाई रोजगार मिला साथ ही अपने क्षेत्र में लोगों को बैंकिंग गतिविधियों से जोडने में सफल हुआ, जिससे मैं सरकार की वित्तीय समावेशन की पहल में भागीदार भी बना। अब मेरी दुकान अच्छी चल रही है जिससे अच्छी आमदनी हो रही है साथ ही परिवार की जिम्मेदारियां भी अच्छे से निभा रहा हूं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए मेरा परिवार और मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं।