‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रहीं विभिन्न गतिविधियां

भिण्ड, 30 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ अंतर्गत दो अक्टूबर तक स्वच्छता जागरुकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें स्वच्छता संवाद, स्वच्छता मानव श्रृंखला, स्वच्छता श्रमदान, नुक्कड नाटक, सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता रैली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपने आस-पास सफाई रखने की समझाइश देकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।