-आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान का जिला युवा सम्मेलन 28 को मेहगांव में
भिण्ड, 25 अक्टूबर। स्वदेशी एवं आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर वीरांगना अवंती बाई छात्रावास भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री धीरज चौधरी, जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा मंचासीन रहे।
पार्टी जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित एवं समृद्ध भारत एवं स्वदेशी अभियान को अंतिम छोर तक सर्व समाज में प्रचार प्रसार के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को जागृत करेंगे ताकि स्वदेशी अभियान का प्रचार जन जन तक सर्व समाज में पहुंचे, इसके लिए युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के लिए युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागृत करें ताकि हमारे भारत की बनी हुई आवश्यक वस्तुओं को खरीद कर लोग अपने परिवार में उपयोग कर सके।
पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी की दरों को कम करने का निर्णय लिया गया, जिससे दिवाली धनतेरस पर बाजार में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर सस्ते दरों में खरीदारी की जिससे समाज में चेतना भी आई और व्यापारियों ने सरकार के निर्णय को स्वीकार करते हुए काम धर्म में अपनी वस्तुओं का बिक्री किया। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन विधानसभा क्षेत्र महिलाओं में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले के प्रत्येक बूथ से युवा कार्यकर्ता भाग लेकर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार प्रसार करने हेतु संकल्प लेंगे।
बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री धीरज चौधरी, जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने संबोधित करते हुए युवा सम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक समाज के युवाओं को सम्मेलन में आमंत्रित करते हुए मेहगांव पहुंचने का आह्वान किया।







