ट्यूवबैल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का सामान चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 20 अक्टूबर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्लेहड़ा में ट्यूवबैल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर तेल, केबिल एवं कुछ सामान चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजीव पुत्र रमेश सैंथिया उम्र 32 साल निवासी मुखर्जी कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि ग्राम अम्लेहड़ा में उसके खेत पर ट्यूवबैल के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है। गत 19 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच कोई अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से तेल, केबिल एवं कुछ सामान चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 32 हजार रुपए बताई जा रही है।