भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के चौक मोहल्ला दबोह में विवाहित युवती एवं अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम कछार में सात वर्षीय बालक को सर्प ने डंस लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो ही मामलों में मर्ग दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दौलतपुरा निवासी जगदीश पुत्र गोविन्द दोहरे पुलिस को सूचना दी कि श्रीमती रागिनी पत्नी जितेन्द्र दौहरे उम्र 25 साल निवासी चौक मोहल्ला दबोह जो कि उसके मकान में किराए से रहती थी, सोमवार की दोपहर में उसे सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कछार निवासी कमलेश पुत्र छोटांई कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की सुबह उसका पुत्र कृष्णा उम्र सात घर के बाथरूम में नहा रहा था, तभी उसे सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।