भिण्ड, 27 सितम्बर। कलेक्टर ने जिले के समस्त संचालक/ प्रबंधक अशाासकीय विद्यालयो को पत्र जारी कर कहा है कि विभिन्न शिकायतों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि जिले में कई निजी स्कूलों द्वारा प्राय: फीस के अभाव में या अन्य कारणों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को टीसी प्रदान नहीं की जाती है जिससे बच्चे अन्य विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। यह बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त संचालक/ प्रबंधक अशाासकीय विद्यालयों को निर्देशित किया है कि आप यह सुनिश्चित करें कि फीस के अभाव में या अन्य कारणों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की टीसी रोककर उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित न किया जाए। अन्यथा की स्थिति में आपके विद्यालय की मान्यता निरस्त कर आपके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।