भिण्ड, 27 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक शाखा मेहगांव के समिति प्रबंधक के साथ आरोपी ने गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 132, 296, 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कुलभूषण पुत्र बाबूलाल दुबे उम्र 56 साल ने पुलिस को बताया कि वह जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक शाखा मेहगांव में समिति प्रबंधक है। मंगलवार को आरोपी मनोज सिंह भदौरिया निवासी ग्राम गढी बैंक में आया और मुझसे बोला कि मेरा काम करो तब कोई अन्य काम करना, फरियादी ने व्हीसी से मीटिंग करने के बाद उसका कार्य करना बताया। इसी बात पर आरोपी ने फरियादी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली तथा शासकीय कार्य बाधा पहुंचाई।