रंजिश के चलते की मारपीट, दो मामलों में 12 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 27 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं गोरमी थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल 12 आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादिया परवीन पत्नी शमशुद्दीन खान उर्फ करू उम्र 45 साल निवासी बर वाली गली सुभाष नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रंजिश के चलते आरोपीगण निजामुद्दीन उर्फ बूटानी, रेशमा, समीर एवं आजाद निवासी बर वाली गली सुभाष नगर ने घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियायिा ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कपासीपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी अनिल पुत्र पानसिंह जाटव उम्र 32 साल ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण मोनू जाटव, अंकित जाटव, कमलेश जाटव एवं गंधर्व जाटव ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी रामसनेही पुत्र आदिराम जाटव उम्र 45 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण अनिल जाटव, बृजेश जाटव, राहुल जाटव एवं संजू जाटव के विरुद्ध क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।