– पोषण के लिए लोगों को किया जागरूक
भिण्ड, 26 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शासन के नियमानुसार 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास की बरोही परियोजना के पुर सेक्टर की आंगनबाडी में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे गांव में रैली निकाली गई और आमजन को कुपोषित से बचने की जानकारी दी गई।
रैली का शुभारंभ बरोही परियोजना अधिकारी परशुराम शर्मा ने झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर राहुल सिंह कुशवाह , पुर सेक्टर पर्यवेक्षक हेमलता लोधी सहित सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिका भी उपस्थित रहीं। जानकारी अनुसार मेले में रंगोली का आयोजन किया गया, साथ ही किशोरी बालिकाएं, गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण माह को किस प्रकार सफल बना सकते हैं, जिसकी संपूर्ण जानकारी दी गई।