– 50 से अधिक मास्टर वॉलंटियर को नशा मुक्त भारत अभियान को साकार रूप प्रदाय करने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
भिण्ड, 26 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदाय निर्देश के अनुक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भिण्ड परिसर में समस्त जिले में कार्यस्त मास्टर वॉलंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक मास्टर वॉलंटियर को नशा मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर साकार रूप प्रदाय करने हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण में जनअभियन परिषद भिण्ड से ट्रेनर शिवप्रताप सिंह भदौरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनीता बंसल एवं राजीव जैन, खेल विभाग से पंकज संजय, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड के उपसंचालक दिनेश शाक्य, प्रशासनिक अधिकारी मनीष सिंह कुशवाह, आशीष मिश्रा, समग्र अधिकारी जोगेन्द्र चौहान एवं सुबोध श्रीवास्तव, आकाश तोमर, सौरभ सेन, अरुण अग्रवाल, निधी भदौरिया, पंचम सिंह एवं डीडीआरसी कर्मचारी राघवेन्द्र सिंह, गंगाराम, संगीता यादव, मुनमुन सिन्हा के साथ प्रमुख रूप से कलापथक दल सामाजिक न्याय से नरेश तोमर, विजय सिंह, रामअवतार उपस्थित रहे।