बालिका एवं महिला के साथ छेडखानी, चार आरोपियों के विरुद्ध मामले दर्ज

भिण्ड, 26 सितम्बर। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में बालिका एवं देहात थाना क्षेत्र में विवाहित युवती के साथ छेडखानी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को ग्राम अकाह निवासी 11 वर्षीय बालिका ने बताया कि गत 14 सितंबर की रात्रि में वह अपने घर में सो रही थी तभी गांव में रहने वाला सजातिय आरोपी शिवप्रताप उर्फ शिवा दौहरे उसके कमरे में आ गया और बुरी नीयत से छेडखानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने किसी को यह बात बताने पर बालिका को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 74, 75, 351(2) बीएनएस, 9उ,10 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर देहात थाना पुलिस को जामना रोड सरसई का पुरा निवासी 26 वर्षीय विवाहित युवती ने पुलिस को बताया कि गत 13 सितंबर को आरोपीगण रोहित जाटव निवासर बीटीआई रोड, आकाश जाटव निवासी सरसई पुरा जामना रोड एवं अमित निवासी भिण्ड ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज कर छेडखानी की। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 74, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।