– पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 26 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बालाजी नगर अटेर रोड भिण्ड निवासी एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज की दस लाख रुपए की मांग करने का आरोपी लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/5 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया प्राची पत्नी विवेक जोशी उम्र 22 साल निवासी बालाजी नगर अटेर रोड भिण्ड (मायका) ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी आठ दिसंबर 2022 को विवेक जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी मीरा कॉलोनी के साथ हिन्दू रीती रिवाज से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से 10 लाख रुपए नगद व लगभग पांच लाख रुपए का सामान भी दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल में पति विवेक जोशी, सास सुलेखा जोशी, ससुर महेश जोशी, ननद प्राची जोशी, ताऊ ससुर सुरेश जोशी शादी में दिए गऐ दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। मेरे पति द्वारा एक फोर व्हीलर गाडी लेने के लिए एवं पति का धंधा डलवाने के लिए ससुरालीजनों द्वारा दस लाख रुपए की मांग करने लगे, नहीं देने पर मुझे शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते हैं उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। मैंने अपने परिवार को फोन करके पूरी घटना बताई और 25 अगस्त को मैं अपने पिता विनोद पाण्डेय व मां सुनीता पाण्डेय के साथ थाने आई और फिर थाने से मेरा जिला अस्पताल भिण्ड से मेडीकल परीक्षण कराया गया। थाने में मेरे सुसराल वालों को मुझे घर में रखने के लिए समझाया जिससे वह मान गए और सामाजिक दवाब के कारण मैंने उस दिन थाने में रिपोर्ट नहीं की और मैं अपने ससुराल मीरा कालौनी चली गई। फिर 28 अगस्त को मुझे दहेज के लिए प्रताडित करने पर मैंने ससुरालीजनों के विरुद्ध थाने पर गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट की थी। अगले दिन ससुराल में मेरे पिता विनोद पाण्डेय व भाई मोहित पाण्डेय व मेरे पिता के दोस्त ब्रजभान सिंह व अनिल दुबे के सामने पंचायत हुई थी। जहां मेरे ससुरालीजनों ने शारीरिक व मानसिक प्रताडित कर दस लाख रुपए व एक स्विफ्ट गाडी दहेज में मांगने की बात दोहराई थी और मेरे सुसराल वालो नें मुझे घर से निकाल दिया। मैं अपने पिता के घर बालाजी नगर अटेर रोड भिण्ड आ गई। मेरे पिता ने ससुराल वालों को काफी समझाया परंतु वह नहीं माने। फरियादिया ने बुधवार को अपने पिता विनोद पाण्डेय के साथ पहुंचकर अपने पति विवेक जोशी, सास सुलेखा जोशी, ससुर महेश जोशी, ननद प्राची जोशी, ताऊ ससुर सुरेश जोशी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।