भिण्ड, 26 सितम्बर। मौ तहसील के निकटवर्ती ग्राम देहगांव में शमशान में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, मरघट के आस-पास कमर तक पानी बह रहा है, गत दिवस ग्राम में शिक्षक पुरुषोत्तम श्रीवास के छोटे भाई की पत्नी का निधन होने पर अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पडा। मजबूरी बस ग्रामीणजन आस-पास के ग्रामों मरघटों में भटकते नजर आए। वहीं अतिवर्षा के दौरान मजबूरन ग्रामीणों ने तिरपाल तानकर अंतिम संस्कार किया।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणजनों ने शंका जाहिर की कि यदि दुभाग्यवश कोई दुर्घटना हुई तो अंतिम संस्कार के लिए वही परेशानी का सामना करना पडेगा। इसलिए ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि ग्राम देहगांव के मरघट को जाने के लिए रास्ता बनाने की कार्रवाई एवं टूटी हुई टीनशेड को सुधारा जाए। मांग करने वालों में केशव सिंह यादव, शिवनारायण सिंह यादव, कल्लू यादव, रामजीलाल यादव, गुलाब सिंह यादव, सतीश शर्मा, मनोज यादव, दुर्जन जाटव, जेपी यादव, श्रीकृष्ण शर्मा, मुकेश यादव, अजय शंकर शर्मा, दीपक यादव, जगदीश पुजारी, कल्याण राठौर, महेश पाण्डे, गौरीशंकर माहौर, राजेश शर्मा, कुलदीप यादव, देवेन्द्र यादव, रवि पाण्डे, रहमान खान, शिवकुमार कनपुरिया, नरोत्तम यादव, जसमंत यादव आदि प्रमुख हैं।