-आक्रोशित परिजनों ने मालनपुर चौराहे पर लगाया जाम
भिण्ड, 25 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित बद्री नारायण रबर फैक्ट्री के पास बुधवार की सुबह डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र मायाराम माहौर उम्र 28 वर्ष निवासी लहचूरा बुधवार की सुबह नौ बजे के आसपास अपनी बाइक से ग्वालियर अस्पताल में भर्ती भाई को खाना देने जा रहा था। वह बद्रीनारायण रबर फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि हॉटलाइन फैक्ट्री की तरफ से आ रहे डंपर क्र. एम.पी.07 एच.बी.6791 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार बाइक सहित डंपर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना राहगीरों ने देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और क्रेन बुलाकर मृतक युवक को डंपर के नीचे से निकलवाया। पता चलते ही मौके पर परिजनों ने जाम लगा दिया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोल दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु गोहद स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया, लेकिन शव के आने के बाद परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर कैडबरी फैक्ट्री के पास नहर पर जाम लगा दिया। जिससे करीब दो घण्टे से ज्यादा समय तक वाहनों के पहिए थमे रहे और आवागमन बंद रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शासन द्वारा नियमों नियमानुसार मिलने वाली सहायता का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला। गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के अलावा एण्डोरी, गोहद, गोहद चौराहा थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बाइक को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया डंपर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर मोटर साइकिल को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद चालक ट्रक को छोड भाग गया।