महाराज खेतसिंह की मूर्ति एवं धर्मशाला बनाए जाने की विधायक से की मांग

भिण्ड, 16 सितम्बर। क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति की स्थापना एवं धर्मशाला का निर्माण कराए जाने के संबंध में सोमवार को लहार विधायक अमरीश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय गिरजाशंकर परिहार, पूर्व सीएमओ एनआर खेंगर, मंगल सिंह परिहार, विश्वनाथ सिंह परिहार आदि समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने मूर्ति और धर्मशाला का निर्माण को लेकर स्वीकृति दिलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही।