दबोह के श्यामू सीएम कार्यालय में बने विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी

भिण्ड, 16 सितम्बर। दबोह नगर निवासी भगवती शरण श्रीवास्तव के सबसे छोटे सुपुत्र श्यामू श्रीवास्तव सीएम कार्यालय भोपाल में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किए गए हैं। अभी तक श्यामू श्रीवास्तव जिला शिवपुरी के प्रभारी तहसीलदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले भी कई जिलों में अपनी सेवाओं से जनहितैषी नीतियों से जनमानस और प्रशासन के चहेते बने हुए थे। अब उन्हें मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के तौर पर नई जिम्मेदारी का निर्वहन सौंपा है। इस खबर से श्रीवास्तव के सहपाठी रहे मित्रों तथा नगर के सामान्य जनमानस के खुशी जाहिर की है।