ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन आसान नहीं होगा : डॉ. अवंतिका

-विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 16 सितम्बर। हम फाउण्डेशन सिटी एवं विवेकानंद शाखा द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रामानंद शर्मा ने की और बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अवंतिका शर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद विनोद दूरवार मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. अवंतिका शर्मा ने बताया कि ओजोन परत बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सूर्य की हानिकारक पराबैगनी विकिरण के अधिकांश भाग को अवशोषित कर लेती है। इससे हानिकारी पराबैगनी किरण पृथ्वी सतह तक नहीं पहुंच पाती हैं। ओजोन परत का क्षरण रोकना और इसका संरक्षण बहुत जरूरी है, क्योकि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन आसान नहीं होगा और लोगों को कई खतरों का सामना करना पडेगा। इसी क्रम में पार्षद विनोद दूरबार ने बताया कि ओजोन परत हमारे पर्यावरण की ढाल है जो हमें सूर्य की हानिकारक किरण से बचाती है, इसे बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने कहा कि ओजोन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत को हो रही हानि को लेकर जागरुकता बढाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि धरती पर जीवन की प्रमुख कारकों में हवा, पानी की तरह सूर्य की किरण भी शामिल हैं। जिस तरह भगवान शिव ने विषपान कर अमृत को जगत कल्याण के लिए अलग कर दिया, वैसे ही वायु मण्डल का ओजोन परत सभी घातक किरणों को सोखकर मानव के लिए उपयोगी किरण धरती पर भेजता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. रामानंद शर्मा ने बताया कि ओजोन परत पृथ्वी की सुरक्षा कवच की तरह काम करती है, जो सूर्य का हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरण से हमें बचाती है। यह परत पृथ्वी की सतह से 15 से 35 किमी लगभग ऊपर समताप मण्डल में स्थित होती हैं। उन्होंने बताया कि यह परत कमजोर हो जाती है जो त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ जाता है। इसलिए ओजोन परत का संरक्षण पृथ्वी पर जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेष सक्सेना ने किया। इस मौके पर ओजोन परत को बचाना है विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आकांक्षा, भावना, जानवी राठौड, अंजू एवं स्वाती सक्सैना ने भाग लिया। जिसमें प्रतियोगियों को सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के जिला उपाध्यक्ष विजय दैपुरिया, बॉबी शर्मा, आयुष्मान कौरव आदि मौजूद रहे।