जीवन शैली में बदलाव से बीमारियों से बचाव संभव : डॉ. आशीष

-नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 15 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा द हार्ड केयर सेंटर ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन रविवार को बंसल क्लीनिक डॉक्टर लैन भिण्ड में किया गया। डॉ. आशीष चौहान ने शिविर में 104 रोगियों का परीक्षण कर उनको उपचार परामर्श के साथ नि:शुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि परीक्षण किए। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रवण पाठक, रोटरी क्लब अध्यक्ष रामानंद शर्मा, डॉ. हिमांशु बंसल, कमलेश सैंथिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजमणि शर्मा ने किया।
डॉ. आशीष चौहान ने रोगियों को हार्ट से संबंधित समस्यों पर जानकारी देते हुए कहा कि आज से 20 से 25 वर्ष पूर्व हृदय रोग के मरीज 60 वर्षों से अधिक आयु के होते थे, पर अब 20 से 30 वर्ष के युवा भी हृदय रोगी बन रहे हैं और कुछ वर्षों में इनकी संख्या दोगुनी होने की पूरी संभावना है। हृदय रोगी बढने का कारण आज की जीवन शैली है, जिसमें लोग डिब्बा बंद और केक, पिज्जा, बर्गर जैसी खाद्य सामग्री के सेवन से, नशा करने से व व्यायाम न करने से हृदय रोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को रोज एक घण्टा व्यायाम करना चाहिए। ताजा भोजन, फल, हरी सब्जियों का सेवन अवश्य करना चाहिए तथा नशा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। तभी हम युवा पीडी को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं।