पवन शर्मा ने रिलायंस ट्राफी जीत कर किया भिण्ड का नाम रोशन

भिण्ड, 15 सितम्बर। जिले के ग्राम कोषड निवासी पवन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने रविवार को टीटी नगर स्टेडियम में 29वीं रिलायंस ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पवन शर्मा बैडमिंटन के खिलाडी हैं। उन्होंने आज इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में भाग लेकर ट्रॉफी जीत ली और भिण्ड का परचम भोपाल में लहरा दिया। पवन शर्मा ने मिक्स व डबल के फाइनल मैच में पहुंच कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ट्राफी जीत ली। प्रतियोगिता में लगभग डेढ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया था।