भिण्ड जिले में कल से दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

– स्वच्छता कैलेण्डर अनुसार आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

भिण्ड, 15 सितम्बर। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय निकायों में स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को जिला, जनपद, निकाय और ग्राम स्तर पर होगा। जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दो अक्टूबर तक स्वच्छता कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिसमें वृहद स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, सहयोगियों का सम्मान व स्वच्छता संवाद, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शौचालय एवं कचरा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला, स्वच्छता साइकिल रैली, मैराथन का आयोजन, छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला, वार्डवार स्त्रोत पृथकीकरण व संवहनीय स्वच्छता पर आधारित मोहल्ला सभा सफाई मित्रों का सम्मान, एक पेड मां के नाम अभियान एवं पेडों का रक्षा कवच बनाना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक क्लीनअप ड्राइव, स्वच्छता अधोसंरचना के रख-रखाव व सौंदर्यीकरण एवं कम आय वर्ग कॉलोनियों में सफाई अभियान, प्रसंस्करण इकाईयों का भ्रमण, जागरुक हेतु होम विजिट कचरा संग्रहण एवं पृथकीकरण वेस्ट-टू-आर्ट पर आधारित स्वच्छता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी, म्यूरल आर्ट, कलाकृतियों की स्थापना, सबसे स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण, संपूर्ण स्वच्छता लक्षित इकाई-ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ भारत दिवस सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।