दीवार ढहने से दबी महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 15 सितम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत नारायण सिंह का पुरा निवासी एक प्रौढ घर में दीवार ढहने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र छोटे बाल्मीक निवासी नारायण सिंह का पुरा ने ऊमरी थाना पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की सुबह ग्राम नारायण सिंह के पुरा में घर में दीवार ढह गई। जिसमें दबने से उसकी सास कलावती देवी पत्नी हरिकिशुन बाल्मीक उम्र 50 साल गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने अपना दम तोड दिया।