भिण्ड, 10 सितम्बर। किसानों की समस्याओं एवं क्षेत्र टूटी सडको तथा बिजली पानी अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर हो अत्याचार एवं जन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मौ ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार मौ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री राजीव कौशिक, प्रदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द बाबा, इकबाल खान, मण्डलम अध्यक्ष आलोक मिश्रा, अजीत जैन, तिलक सिंह राजौरिया, इरसाद खान, समीर खान, बिक्की यादव, कल्ली यादव, कालू यादव, अजय यादव आदि शामिल रहे।
लोक अदालत में जमा कराएं संपत्ति कर, अधिभार में छूट का लाभ उठाएं
भिण्ड। नेशनल लोक अदालत का जिला न्यायालय भिण्ड में आगामी 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर में अधिभार की छूट दी गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड यशवंत वर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे अधिभार का छूट का लाभ लेने के लिए 14 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर जमा करें और अधिभार में छूट का लाभ प्राप्त करें।