भिण्ड, 01 सितम्बर। मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार अपने विद्यालय में शानदार शिक्षा के अलावा हमारे भारतीय उत्सव को भी बडी ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाता है। इसी क्रम में विद्यालय में शनिवार को मटकी फोड एवं सबसे सुंदर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए, जो कि बडे ही मनमोहक लग रहे थे।
प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अवध कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि एडवोकेट एनडी शर्मा, विशिष्ठ अतिथि राजू त्रिपाठी एवं अतिथि ज्ञानसिंह कुशवाह रहे। साथ में विद्यालय समिति के संरक्षक महेश महते भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनका विद्यालय समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते द्वारा माल्यार्पण एवं श्रीफल और शॉल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मिनी त्रिपाठी और निशाअग्रवल ने संयुक्त रूप से किया।
मनीष विद्यापीठ में आयोजित राधा-कृष्ण सज्जा एवं मटकी फोड प्रतियोगिता में बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां रखी गई। कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुष सेंगर, दूसरे स्थान पर वैदिक चौरसिया और तीसरे स्थान पर सिद्ध सोनी रहे, इन तीनों को क्रमश: विद्यालय प्रबंधन ने नगद 251, 151, 101 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए। इसी क्रम में राधारानी की श्रेणी में पहले स्थान पर राधा बनीं तान्या चौहान, दूसरे स्थान पर श्रृष्टि यादव एवं तीसरे स्थान पर कनिका पुरोहित रहीं। इन तीनों को क्रमश: विद्यालय प्रबंधन ने नगद 251, 151, 101 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए। रुपए की राशि नगद पुरस्कार के रूप में दी गई। जो भी राधा-कृष्ण बनकर आए उनका विद्यालय प्रबंधन समिति ने डेरी मिल्क टॉफी एवं 20 रुपए की नगद राशि अतिथियों एवं विद्यालय की संचालिका अनीता बडेलाल महते ने देकर पूजन किया।
दूसरी नीचे मटकी फोड प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर 35 फुट, 30 फुट, 25 फुट की दूरी पर मटकी रखकर मटकी फोडने का आयोजन हुआ, जिसमें बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। इनमें से कुछ बच्चों ने मटकी फोडी, जिसमें शिवा ओझा, वैष्णवी धाकड, आलिया मिर्जा, इंशा, आयुष ने 35 फुट की दूरी की मटकी फोडी। इसी क्रम में 30 फुट की दूरी में दामोदर, आदित्य गुप्ता, अनुष्का, साक्षी गुप्ता, कोमल ने फोडी। अगले क्रम में 25 फुट की दूरी पर अनन्या गुर्जर, विवान राजावत, आर्यन कुशवाह, लक्ष्मी, रिचा ओझा, श्रेयांश गुप्ता ने मटकी फोडी। इन सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से 200-200 की राशि नगद पुरस्कार के रूप में दी गई।
अगले क्रम में ऊपर वाली मटकी फोड प्रतियोगिता में कक्षा चार से आठ तक के बच्चों द्वारा भाग लेने वाले नौ समूह थे, जो कि क्रमश: श्यामसुंदर ग्रुप, नंदलाल टीम, बरसाने की छोरियां ग्रुप, ब्रजकिशोरी ग्रुप, माखन चोर ग्रुप, बाल गोपाल ग्रुप, गोविन्दा ग्रुप, ब्रसभान ग्रुप, कान्हा टीम थी। इनमें से श्यामसुंदर ग्रुप ने 17 फीट की ऊंचाई की मटकी सबसे कम समय केवल 24 सेकेण्ड में फोडकर पहला स्थान हांसिल किया। जिसके कैप्टन अर्पित मुदगल और कोच आशीष चतुर्वेदी थे ने 17 फीट में ही मटकी फोडी। द्वितीय स्थान पर टीम नंदलाल रही, जिसके कैप्टन वैदिक अग्रवाल और कोच भूपेन्द्र सिंह थे जिनकी टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए केवल 29 सेकेण्ड में मटकी फोडी। अगले क्रम में छात्राओं की टीमों में मुकाबला हुआ, जिसमें 12 फुट ऊंची मटकी सबसे कम समय में लडकियो की टीम बरसाने की छोरी रही, जिसकी कैप्टन आन्या अग्रवाल एवं कोच निशा अग्रवाल थीं, जिन्होंने केवल 26 सेकेण्ड में मटकी फोडी। दूसरे स्थान पर वृषभानु दुलारी रहीं जिन्होंने केवल 23.49 सेकेण्ड में मटकी फोडी जिसकी कैप्टन वंशिका गुप्ता और कोच सृष्टि अग्रवाल थीं। इनका समय जरूर कम था, किन्तु टीम ने ऊपर वाली रस्सी टच कर ली थी, इसलिए निर्णायक समिति ने उन्हें दूसरे स्थान पर रखा।
12 फीट में लडको की टीम प्रथम स्थान पर टीम माखन चोर रही जिसके कैप्टन यदुनाथ और कोच अर्पित गुप्ता थे, इनकी टीम ने केवल 30 सेकेण्ड में मटकी फोडी। द्वितीय स्थान पर टीम गोविन्दा रही जिसके कैप्टन हर्ष गुप्ता और कोच शिप्रा सेठ थी, टीम ने समय 33 सेकेण्ड में मटकी फोडी। तृतीय स्थान पर टीम कान्हा रही जिसके कैप्टन हर्ष प्रताप और कोच करिश्मा श्रीवास्तव थीं उक्त टीम ने केवल समय 35 सेकेण्ड में मटकी फोडी। सभी टीमों को उत्साह वर्धन करते हुए पुरुष्कार स्वरूप 1500-1500 रुपए की नगद राशि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी बच्चों के उत्साह वर्धन को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को एक-एक डेरी मिल्क दी गई, जिससे वह अपनी हार जीत भूलकर अपने में ही प्रसन्न रहें। यह पुरस्कार वितरण की व्यवस्था विद्यालय प्रवंधन समिति द्वारा की गई थी। विद्यालय की शिक्षका रानी गुप्ता ने सभी अतिथियों, बच्चों के माता-पिता जो कार्यक्रम देखने आए एवं सभी अभिभावकगण का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की सभी शिक्षाकाओं ने बहुत मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में विद्यालय द्वारा सभी को प्रसाद भी वितरण करवाया गया।