भिण्ड, 30 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्याम व्यास को गौ सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद लहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने नीतीश भारद्वाज के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों में लगातार कई घायल गायों का उपचार किया। इसकी जमकर प्रशंसा हुई। इस दौरान लहार में घायल गाय के उपचार के लिए सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर 7222925645 जारी किया गया है।
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक 31 को
भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में आयोग का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसके संबंध में 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट भिण्ड में बैठक आयोजित की जाएगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ सचिव अथवा प्रतिनिधि निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित हों।