पौधारोपण के प्रति जागरूक हो छात्र-छात्राएं

– सिटी सेंट्रल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

भिण्ड, 09 अगस्त। मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय मप्र एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार ‘पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक वृहद पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के कुशल मागदर्शन एवं जिला न्यायाधीश भिण्ड अहमद रजा की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में गुरुवार को सिटी सेंट्रल स्कूल भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अहमद रजा ने विद्यालय के समस्त छात्रों को अवगत कराया कि वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वे कार्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, इसलिए हमें नियमित पौधारोपण करना चाहिए तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल संचय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सकें। इसी क्रम में जनजाति संवर्धन के बारें में समझाया कि जनजातियां वह मानव समुदाय है जो एक अलग निश्चित भू-भाग में निवास करती है और जिनकी एक अलग संस्कृति, अलग रीति-रिवाज एवं अलग भाषा होती है एवं जनजाति उस सामाजिक समुदाय को कहा जाता है जो राज्य के विकास से पहले अस्तित्व में था। जनजाति, भारत के आदिवासियों के लिए इस्तेमाल होने वाला एक वैधानिक शब्द है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं पीएलव्ही भिण्ड मनोज कुमार श्रीवास, प्रभुदयाल शेजवार उपस्थित रहे।