लहार विधायक पहुंचे दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 06 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को विधायक लहार अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
रामदास महाराज ने सभी को शॉल एवं श्रीफल देकर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। महाराज ने चर्चा में विधायक से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान जी सखी रूप में विराजमान हैं, यहां पर श्रद्धालुओं डॉक्टर हनुमान दर्शन करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलता है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, हरिओम शास्त्री, शिवसिंह यादव, नगर निरीक्षक मेहगांव शक्ति सिंह यादव, शिवा करैया, मोहित, कृष्णा व्यास सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।