भिण्ड, 05 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत राधा कॉलोनी गौरी का किनारा भिण्ड में दो अज्ञात व्यक्तियों ने रंगदारी को लेकर युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जिलेदार उर्फ विले पुत्र करू राजावत उम्र 18 साल निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी महावीर पत्थर टाल के पीछे भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में जब वह अपने घर जा रहा था, तभी लियाकत अली के घर के सामने मजार के पास राधा कॉलोनी गौरी का किनारा भिण्ड में दो अज्ञात आरोपियों ने रंगदारी को लेकर जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। जिससे गोली उसके बांए पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।