भिण्ड, 05 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नौनेरा में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस, 03(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रायसिह पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम नौनरा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी लक्ष्मण धोबी निवासी ग्राम भोनपुरा एवं दो अज्ञात आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने कट्टे से पैर में गोली मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया।