-हरियाली अमावस्या पर ग्राम बिजपुरी में किया पौधारोपण
भिण्ड, 04 अगस्त। हरियाली अमावस्या के अवसर पर संस्था भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड के तत्वावधान एवं जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में ‘एक पेड मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत ग्राम बिजपुरी स्थित गालव ऋषि मन्दिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी लोग एक पेड अपनी मां के नाम पर जरूर लगाएं। क्योंकि दुनियां का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। उसी प्रकार वृक्ष भी हमें निस्वार्थ रूप से फल और छाया प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी मां के नाम से एक-एक पेड का रोपण किया। जिसमें नीम, बरगद, पीपल, आंवला, जामुन के 11 पौधों का रोपण किया गया तथा पौधे के पूर्ण विकसित होने तक सभी ने उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच आशादेवी, सचिव नागेन्द्र सिंह, मन्दिर पुजारी रामानंद पुरी, संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, कार्यकर्ता अजय कुशवाह, सरिता चौहान, रश्मि सक्सेना एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।