ग्वालियर, 04 अगस्त। सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा संचालित सेवार्थ पाठशाला की सिंधिया नगर (विवेकानंद नीडम रोड) वाली पाठशाला पर एसडीएम ग्वालियर विनोद सिंह मुख्य अतिथि एवं उपमालेखा परीक्षक एएजी महेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, अध्यक्षता ओमप्रकाश दीक्षित ने की तथा शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। बच्चों की साप्ताहिक टेस्ट के अतिरिक्त हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवियों ने अपने उदबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व विषय पर अपने विचार रखे।
एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि सरकार की भूमिका के अतिरिक्त ग्वालियर शहर की समाजसेवी संस्थाएं इस तरह का महत्वपूर्ण कार्य अपने स्तर पर कर रही हैं। बच्चों शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है। आपका भविष्य किसी को नहीं पता, आने वाले भविष्य में आप किन-किन ऊंचाइयों पर पहुंचे, आपके सामने तो अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर अरविंद रजक, पंजा कुश्ती सिल्वर विजेता एवं राष्ट्रीय स्तर के रग्बी खिलाडी तथा मप्र टीम के कप्तान अजीत प्रजापति बहुत ही आर्थिक विषमताओं वाले परिवार से होने के बावजूद उनके परिवार वालों को गांव वालों को यह नहीं पता था कि यह गांव से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है आप लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, भविष्य में भी मैं आप लोगों से जुडा रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश दीक्षित ने बताया कि यह सभी महिला शिक्षक बिना तनख्वाह के प्रतिदिन डेढ से दो घण्टा अपनी सेवाएं इन बच्चों के भविष्य को बनाने में पूरा सहयोग करती हैं। यह किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं है यह समाज का सहयोग एवं संभावना का उद्देश्य ही राष्ट्रहित में होगा तभी राष्ट्र ऊंचाइयां छूएगा। उन्होंने बताया कि समाज के सहयोग से इन बच्चों को मप्र के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी समय-समय पर करवाया जाता है, कल शनिवार को समाज के ही सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजूबा जादूगर का शो लगभग 150 बच्चों ने बडे आनंदप पूर्वक माहौल में देखा, यह मैजिक शो जीवन में हमारे फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित विषयों पर आधारित है, हमें जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि मैजिक शो कोई काला जादू नहीं है, यह सिर्फ साइंस पर आधारित एक फिक्शन है, कल राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती थी उनकी कुछ कविताओं का संक्षेप में पाठ भी किया गया।
विशिष्ट अतिथि महेश श्रीवास्तव ने छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानी जो की शिक्षा के महत्व में अपना योगदान देती हैं बच्चों ने बडे ध्यान से उन छोटी-छोटी कहानियों को सुना। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सेना अधिकारी सूबेदार मेजर मनोज पाण्डे ने किया। कार्यक्रम में मोहनलाल अहिरवार, राकेश श्रीवास्त, एसडीओ नामदेव, एजी ऑफिस से शर्मा जी, पवन दीक्षित, अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। पाठशाला के बच्चों का जन्मदिन भी इस बीच में आने पर सभी बच्चे बडे आनंद से माहौल में मनाते हैं। अंत में सभी ने राष्ट्रगान हरियाली अमावस्या की शुभकामनाओं के साथ मिष्ठान वितरण एवं स्टेशनरी वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।