भिण्ड, 30 जुलाई। जिला भिण्ड सायबर सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई करते हुए फरियादी के चार लाख 42 हजार 437 रुपए वापिस कराए गए।
बताया गया है कि फरियादी बाबूराम पुत्र हरनारायण निवासी वार्ड क्र.25 रेखा नगर नई कचहरी के पीछे भिण्ड द्वारा एक लेखीय आवेदन गत नौ जुलाई को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में दिया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा मई 2024 में मोबाईल नंबर पर फोन पे के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा करके चार लाख 42 हजार 437 रुपए आहरण कर लिए गए थे। उक्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सायबर सेल ने पाया कि फरियादी द्वारा फोन-पे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। परंतु किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी के मोबाईल नंबर से फोन पे एकाउंट बना लिया गया व उसका उपयोग करके फरियादी के चार लाख 42 हजार 437 रुपए निकाल लिए गए। उक्त संबंध में सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई तथा आहरण राशि चार लाख 42 हजार 437 रुपए की रकम फरियादी को वापिस कराया गया।
अपने खाते की जानकारी किसी को न दें
भिण्ड पुलिस ने जिले वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपने खाते व एटीएम की जानकारी किसी से साझा ना करें तथा अपना मोबाईल नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति को उपयोग करने हेतु ना दें। सायबर ठगों द्वारा आपके मोबाईल व मोबाइल नंबर का उपयोग कर यूपीआई के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए सावधान रहें और सुरक्षित रहें। सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 222 पर शिकायत दर्ज कराएं।