खिलाडिय़ों की फिटनेस के लिए बॉलीवॉल अच्छा खेल है : न्यायाधीश गुप्ता

टैगोर स्पोर्ट्स क्लब पर हुआ बॉलीवॉल सद्भावना मैच

भिण्ड, 11 अक्टूबर। क्रीड़ा भारती के सानिध्य में टैगोर स्पोर्ट्स क्लब ग्राउण्ड वाटर वक्र्स पर बॉलीवॉल सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक तथा क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने की। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती से महामंत्री प्रमोद गुप्ता, राहुल मिश्रा, खेल विभाग से संजय सिंह, पंकज, आरोग्य भारती से गगन शर्मा और तरुण शर्मा उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने कहा कि खिलाडिय़ों की फिटनेस के लिए बॉलीवॉल बहुत अच्छा खेल है, परंतु इस खेल के साथ-साथ कोई भी व्यक्तिगत खेल भी प्रत्येक खिलाड़ी को खेलना चाहिए। जिससे उन्हें सेना, पुलिस और अन्य प्रकार की खेलों के लिए निकलने वाली जगह पर नियुक्ति करा कर रोजगार को प्राप्त कर सकें।

उपस्थित अतिथिगण

क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने खेल विभाग के संजय सिंह से ग्राउण्ड पर बॉलीबॉल और नेट की उपलब्धता के लिए कहा। जिसमें जिला न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने भी समर्थन किया। जिसे संजय सिंह, पंकज ने ग्राउण्ड पर सहयोग करने की पूरी तरह से खेल विभाग की तरफ से आश्वासन दिया। क्रीड़ा भारती द्वारा भिण्ड जिले में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास के बारे में भी राधेगोपाल यादव ने विस्तार से बताया। अंत में आभार राहुल मिश्रा ने व्यक्त किया। ग्राउण्ड के मुख्य प्रशिक्षक सुनील शर्मा, अजय भदौरिया और कल्लू मिश्रा का भी सम्मान किया गया। जिन्होंने ग्राउंड की गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर सोनू दीक्षित सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।